यूपी प्रतापगढ़। पित्त की नली की पथरी का टेढ़ा आपरेशन भी अब डाक्टर सोने लाल पटेल मेडिकल कालेज में होगा। यहां के डाक्टरों ने एक ऐसा ही आपरेशन किया है। जो पहली बार हुआ है। इसके लिए सीएमएस और प्रिंसिपल ने सर्जरी स्टाफ की सराहना की है।
जेठवारा बढ़नी की विद्या(45) के पित्त की नलकी में करीब साढ़े तीन सेंटीमीटर की पथरी हो गई थी। इतनी बड़ी पथरी इंडोस्कोपी से भी नहीं निकल सकती थी। वह प्रयागराज मेडिकल कालेज भी गई लेकिन लाभ नहीं हुआ। डाक्टरों ने ईआरसीपी करने से मना कर दिया। बताया जाता है कि मरीज ने राजा प्रताप बहादुर अस्पताल के सर्जन डॉक्टर केके त्रिपाठी को दिखाया। जांच में पता चला कि पथरी बड़ी है। फिलहाल मरीज की पीड़ा को देखते हुए डाक्टर केके ने उसका इलाज कराने का मन बनाया और सफ़ल सर्जरी की। इस ऑपरेशन की सुविधा होने से जिले के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपद में जाने की जरूरत नहीं होगी।
सर्जन डाक्टर केके के अनुसार मरीज विद्या के पित्त की नलकी में करीब साढ़े तीन सेंटीमीटर की पथरी थी।जिसका आपरेशन जटिल था। फिलहाल मरीज अब स्वस्थ है। प्रिंसिपल डॉ सलिल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि नलकी में पथरी की सर्जरी की सुविधा अब मेडिकल कालेज में हो गई। डाक्टर केके और उनकी टीम ने अच्छा कार्य किया है। सीएमएस ने सर्जन और उनकी टीम में शामिल डाक्टर राकेश चौरसिया, बबूना और ओम प्रकाश की सराहना की है। गौरतलब है कि हड्डी के बाद अब सर्जरी विभाग ने जटिल आपरेशन शुरु कर दिया है। जो कि मरीजों के लिए अच्छी खबर है। विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049
