एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
Intel करेगा 9वें जेनरेशन का प्रोसेसर लॉन्च
- 151045428 - SHRUTI DUBEY
0
0
13 Aug 2018 21:36 PM
नई दिल्ली: इंटेल ने अपने 10nm सिलिकॉन को साल 2020 तक टाल दिया है. लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो फैंस को इस साल इंटेल की तरफ से कुछ बड़ा मिल सकता है. सूत्रों की मानें तो इंटेल इस साल अक्टूबर के महीने में अपना नया 9वां जेनरेशन कोर प्रोसेसर पहली बार लॉन्च कर सकता है.
पहले मेनस्ट्रीम डेस्कटॉप कोर आई 9 चिप के लिए आपको एक्स सीरीज एक्सट्रीम एडिशन जितना पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. ये आपको 3.6GHz बेस क्लॉक स्पीड नहीं देगा बल्कि ये 4.7GHz स्पीड तक बूस्ट करेगा. ऐसा 8 कोर्स की मदद से मुमकिन हो पाएगा जो 16 कोड थ्रेड को सपोर्ट करेगा. कोर i7-9700K पहला मेनस्ट्रीन 8 कोर आई7 पार्ट होगा.