एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
दिग्गजों के बीच खो जाते हैं मेरे जैसे युवा खिलाड़ी: कैफ
- 151045428 - SHRUTI DUBEY
0
0
11 Aug 2018 22:13 PM
नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 की यादों को ताजा करते हए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि वह अपने करियर से संतुष्ट हैं.
कैफ सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ खेल चुके हैं.
37 साल के कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 125 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. एक समय में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर रहे कैफ ने 2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की मैच विजयी पारी खेली थी.
हालांकि उनका मानना है कि ऐसी पारियों के बावजूद उनके जैसे युवा खिलाड़ी दिग्गजों के बीच टीम में खो जाते हैं.
कैफ ने आईएएनएस से कहा, जिस तरह मैंने अपना खेल खेला, उससे मैं खुश हूं. मैंने घर में और बाहर, दोनों जगह भारतीय फैन्स के लिए कुछ विशेष पल बनाए. जिस तरह से मैंने अपने करियर का अंत किया, उससे मैं खुश हूं. मैंने जितने समय भी खेला वह एक शानदार युग था.उन्होंने कहा, मैं कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में खेला जो बाद में दिग्गज बने. जब टीम में काफी ज्यादा मुकाबला होता है तो चयनकर्ताओं के लिए मेरे जैसे युवाओं को मौका देना मुश्किल हो जाता है.टी-20 क्रिकेट के आ जाने के बाद कैफ उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने माना कि वह युवराज सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से अलग हैं.
कैफ ने कहा, मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए अधिक उपयुक्त था, हालांकि मैं ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेल पाया. तकनीक के नजरिये से देखें तो मैं गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ की तरह था. मैंने उन्हें बहुत बार खेलते देखा है.भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर रहे कैफ ने कहा, मैं युवराज जैसी बल्लेबाजी कभी नहीं करना पसंद करता था क्योंकि मुझे क्रीज पर कुछ समय बिताना पसंद था.