यूपी अमेठी। गौरीगंज स्थित मनीषी बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार दोपहर दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे डीएम राकेश कुमार मिश्र ने गुरु की भूमिका में छात्राओं की कॅरियर संबंधी उलझनों का समाधान किया। सफलता के मूलमंत्र बताए। साथ ही लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकाग्र होने पर जोर दिया।कार्यक्रम में पहुंचे डीएम ने मां सरस्वती की आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक पं जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डीएम ने दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रंगोली का अवलोकन करने के बाद छात्राओं के साथ चौपाल लगाई। एक छात्रा ने सवाल किया कि सफलता मिले, इसके लिए किस तरह से पढ़ाई की जाय। डीएम ने जवाब दिया कि सबसे पहले तो लक्ष्य तय करें। लक्ष्य का निर्धारण करने के बाद उसके आधार पर तैयारी करें। हर विषय वस्तु को बांट दें। सभी विषयों को समान समय दें। कोशिश करें कि हर विषय में पारंगत हो। छात्राओं ने सिविल सेवा की तैयारी को लेकर सवाल किया। डीएम ने कहा कि पहले रूचि पैदा करें। किसी भी कार्य की सफलता इस बात पर निर्भर होती है कि आपकी उसमें कितनी रूचि है। यही सफलता का मूलमंत्र है।
एक छात्रा ने पूछा कि कभी-कभी लोग असफलता मिलने पर हतोत्साहित हो जाते हैं। लोग कहने लगते हैं कि यह तुमसे नहीं होगा। डीएम ने कहाकि मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अगर आपने यह ठान लिया कि हमें यह करना है तो उसके लिए पूरी ताकत से जुट जाइए, सफलता अवश्य मिलेगी। कहा कि वह अभी भी खुद पढ़ाई करते हैं। प्रधानाचार्य अर्चना कृष्ण पांडेय के एक प्रश्न पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह अपने ऊपर किसी का भी दबाव नहीं आने देते हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडेय, प्रधानाचार्य अर्चना कृष्ण पांडेय, शिक्षिका स्नेहलता त्रिपाठी, सोनम, शालिनी, रिया, दीपक, समरजीत, अमित आदि मौजूद थे। छात्राओं में दिखी आत्मविश्वास की चमक कार्यक्रम के बाद डीएम ने छात्राओं के साथ सेल्फी खिंचवाई। शिवानी, सृष्टि, संध्या, रिया, अनुपम, साक्षी व सिया का कहना था कि डीएम ने काफी अहम जानकारी कॅरियर को लेकर दी है। यह भविष्य में उनकी राह आसान करने में काफी मददगार होगा।
