जम्मू कश्मीर सुंदरबानी। राधा कृष्ण मंदिर में चली श्रीमद् भागवत कथा का आज अंतिम दिन था, कथा बड़े धूमधाम से हुयी। इस कथा में काफी संख्या में लोगों ने कथा का आनंद लिया और भक्ति संग्रहण किया। गुरु इंद्रजीत महाराज ने सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया और कथा को समाप्त किया गया । कथा समाप्त होने के बाद लंगर का आयोजन किया गया था और सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। राजिंदर सिंह रिपोर्टिंग इंचार्ज सुंदरबानी फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151166762
