वाराणसी रामनगर - आगामी लग्न की शुरुआत होते देख फोटोग्राफी स्कूल के शिक्षक रोहित मौर्य, एवं संदीप मौर्य वीडियोग्राफर सिनेमैटिक स्पेशल प्रशिक्षण की शुरुआत की मिर्जापुर जिले के थाना अदलहाट स्थित एक निजी स्थान पर जिले से तमाम फोटोग्राफर वीडियोग्राफर उपस्थित हुए जहां पर फोटोग्राफर के समूह ने आपसी विचारधारा के माध्यम से एक फोटोग्राफी स्कूल बना हुआ है जिसमे किसी साथी को जो जानकरी होती है वह सभी लोग साझा करते रहते है जिसका वर्चुअल ट्रेनिंग भी किया जाता है, एवं समय-समय पर वर्कशॉप भी किया जाता है बीते 5 नवंबर को सभी फोटोग्राफरों ने फोटोग्राफी स्कूल के शिक्षक रोहित मौर्य एवं संदीप मौर्य से कैमरे के सेटिंग एवं फोटो स्क्रील से जुड़ी समस्याओं पर जानकारी प्राप्त किया | फोटोग्राफी स्कूल में आए हुए सभी छायाकार ने बताया की अगर हम सभी को विजनेस बढ़ाना है तो कैमरे की सेटिंग की जानकारी रखना बेहद जरूरी है फोटोग्राफी स्कूल के माध्यम से फोटो एवं वीडियो का कंपटीशन भी कराया गया जिसमें तीन विजेताओं को अच्छे फोटोग्राफी पर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम की व्यवस्थापक रहे मनीष प्रजापति ने अपनी तरफ से निशुल्क भोजन का प्रबंध भी किये इस मौके पर मौजूद रहे अशोक यादव श्रेयश स्टूडियो ,पियूष अमित गुप्ता ,रितेश कुमार , भंडारी स्टूडियो, मृत्युंजय मौर्यवंशी , अभिषेक विश्वकर्मा मिश्रा स्टूडियो,विनोद प्रजापति , अकाश विश्वकर्मा , उमेश मौर्य मौर्य स्टूडियो , अयांश स्टूडियो बरहुआ , पुष्पा स्टूडियो महाकाल मूवी , गायत्री स्टूडियो , मनीष स्टूडियो गायत्री ,स्टूडियो संतोष ,विकाश स्टूडियो ,ओम स्टूडियो,विशाल स्टूडियो ,Vks स्टूडियो , साहिब स्टूडियो , सुशील सिंह सुशील विडियो , विनायक स्टूडियो , प्रदुम परासी कला, उदय ,सुनील सिंह , विजेंद्र स्टुडियो ,श्लोक , सुजीत सियाराम, शिव महिमा बनेपर इत्यादि जिले से सम्मिलित हुए |
