यूपी कासगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज के तत्वाधान में आज नदरई गेट स्थित केशव भवन संघ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कासगंज के सभ्रांत नागरिकों ने मिलकर एक विशाल निर्णय लिया है जिसमें 11 नवंबर को प्रभु पार्क में समस्त नगरवासी मिलकर सायं 5 बजे एक लाख एक हजार एक सो आठ दिए जलाएंग। जैसा कि यह कार्यक्रम गत वर्ष भी हुआ था उसी में विस्तृत करते हुए संपूर्ण प्रभुपार्क को प्रकाश में करना है। विभाग व्यवस्था प्रमुख अमलेंदु ने कहा कि हम सभी मिलकर प्रत्येक परिवार से आग्रह करें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। जिला प्रचारक संदीप ने कहा कासगंज नगर के नगर वासी परिवार सहित जाकर आनंद की अनुभूति करें। प्रत्येक परिवार से 21 दीपक लेकर आए और ऐसा आह्वान किया। बैठक में नगर के नगर संघ चालक कौशल साहू, नगर कार्यवाह जुगेंद्र, सह नगर कार्यवाह हिमांशु, नगर प्रचारक दिलीप, अनिरुद्ध, आर्येंद्र, मोहित, विवके गुप्ता, शरद गुप्ता, प्रमोद साहू, अंकित, भगवान दास, सुनील उपस्थित रहे।संजय सिंह डिस्ट्रिक इंचार्ज कासगंज फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151110069