श्रीनगर कश्मीर में परवाज भर रहे प्रवासी पक्षी, शिकारियों ने बिछाया जाल; पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार अलीगढ़ यूपी के इस हाईवे के चौड़ीकरण को मंजूरी, अधि‍ग्रह‍ित की जाएगी 21 गांवों की जमीन; म‍िलेगा 600 करोड़ का मुआवजा उचाना छोटे ने बाइक की चाबी मांगी तो तैश में आ गया बड़ा भाई, सीने में चाकू गोदकर ले ली जान देहरादून जल्द अस्तित्व में आएगी उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद, धार्मिक यात्राओं व मेलों का होगी सुव्यवस्थित संचालन बिलासपुर रील पर व्यूज की चाहत ने ले ली जान, चट्टान पर चढ़कर 2 किशोर बना रहे थे वीडियो; खड्ड में गिरने से एक की मौत नई दिल्ली दिल्ली से भोपाल के लिए देरी से रवाना होगी वंदे भारत, कई अन्य ट्रेनें भी चल रही लेट मोगा पंजाब के कई जिलों में NIA की रेड, मानसा में अर्श डल्ला के गुर्गे के घर दबिश मुंबई बस चालक ने जानबूझकर लोगों को रौंदा कुर्ला बस हादसे में पुलिस को शक कोर्ट से कहा- इसकी जांच जरूरी नई दिल्ली टिकट की रेस से बाहर हो चुके AAP के 16 विधायक, अगला नंबर किसका? नेताओं में मची खलबली नई दिल्ली दिल्ली चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, जमानत की शर्तों में दी गई ढील
EPaper LogIn
श्रीनगर - कश्मीर में परवाज भर रहे प्रवासी पक्षी, शिकारियों ने बिछाया जाल; पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार     अलीगढ़ - यूपी के इस हाईवे के चौड़ीकरण को मंजूरी, अधि‍ग्रह‍ित की जाएगी 21 गांवों की जमीन; म‍िलेगा 600 करोड़ का मुआवजा     उचाना - छोटे ने बाइक की चाबी मांगी तो तैश में आ गया बड़ा भाई, सीने में चाकू गोदकर ले ली जान     देहरादून - जल्द अस्तित्व में आएगी उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद, धार्मिक यात्राओं व मेलों का होगी सुव्यवस्थित संचालन     बिलासपुर - रील पर व्यूज की चाहत ने ले ली जान, चट्टान पर चढ़कर 2 किशोर बना रहे थे वीडियो; खड्ड में गिरने से एक की मौत     नई दिल्ली - दिल्ली से भोपाल के लिए देरी से रवाना होगी वंदे भारत, कई अन्य ट्रेनें भी चल रही लेट     मोगा - पंजाब के कई जिलों में NIA की रेड, मानसा में अर्श डल्ला के गुर्गे के घर दबिश     मुंबई - बस चालक ने जानबूझकर लोगों को रौंदा कुर्ला बस हादसे में पुलिस को शक कोर्ट से कहा- इसकी जांच जरूरी     नई दिल्ली - टिकट की रेस से बाहर हो चुके AAP के 16 विधायक, अगला नंबर किसका? नेताओं में मची खलबली     नई दिल्ली - दिल्ली चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, जमानत की शर्तों में दी गई ढील    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एल्विश यादव बोले सांप तस्करी मामले का अनदेखा कर मुझे फर्जी फसाया गया है, मेनका गांधी पर मानहानि का करेंगे केस
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    30 Oct 2023 14:18 PM



बिग बॉस-2 OTT के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है। मेनका गांधी की ऑर्गेनाइजेशन PFA (पीपल फॉर एनिमल) ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टी करवाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 3 नवंबर को हुई शिकायत के बाद मेनका गांधी ने हाल ही में दिए एक स्टेटमेंट में एल्विश को सांप तस्करों का सरगना बताया था।

मुझे पता भी नहीं सरगना क्या होता है- एल्विश
हाल ही में एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वो जल्द ही मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाने वाले हैं। वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, हम पर तो इल्जाम लगा दिया। मेनका गांधी ने तो मुझे सांपों का सरगना कहा है। पता नहीं ये होता क्या है। होता होगा कुछ। सांपों का हेड, सांप बेचने वाले सप्लायर्स का हेड। एक डिफेमेशन (मानहानि) का केस आएगा। ऐसे नहीं छोड़ने वाला हूं। इतने हल्के में तो छोड़ता ही नहीं मैं। अब मैं इन चीजों में एक्टिव हो चुका हूं।

पुलिस भी कहेगी कि मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था- एल्विश
आगे एल्विश ने कहा-पहले मैं सोचता था कि कुछ नहीं करते, छोड़ो क्यों टाइम वेस्ट करें इन सब में। लेकिन जब इमेज खराब होती है न बड़े गंदे तरीके से होती है। जो लोग मुझे देख रहे हैं, मुझे जज मत करना। इंतजार करना, जब पुलिस इन्वेस्टिगेशन सुनाएगी। मैं वीडियो भी शेयर करूंगा। बहुत कॉन्फिडेंस से बोल रहा हूं, कुछ सोच कर बोल रहा हूं। पुलिस भी कहेगी और प्रेस स्टेटमेंट भी रिलीज होगी जिसमें लिखा होगा कि एल्विश यादव का इस केस में कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है।

फैंस से कहा- क्लीनचिट मिलने के बाद वो खबरें भी शेयर करना
एल्विश ने आगे वीडियो में कहा- जो-जो ये शेयर कर रहा है कि एल्विश यादव ने ये किया वो किया, वो लोग आने वाली अपडेट भी शेयर करना। ये दोगलापन मत दिखाना कि खराब इमेज तो दिखा दी, लेकिन जब क्लीनचिट मिले तो उसे शेयर न करो।

एल्विश ने अपने स्टेटमेंट में ये भी कहा है कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है। एल्विश ने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि मेनका गांधी को माफी तैयार रखनी चाहिए।

राजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव से की 20 मिनट तक पूछताछ
एल्विश यादव को शनिवार शाम करीब 6 बजे कोटा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोका और 20 मिनट तक पूछताछ की। दरअसल, एल्विश यादव अपने दोस्तों के साथ कार से झालावाड़ की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने जांच के लिए रोका था। एल्विश की लग्जरी कार में तीन अन्य युवक भी सवार थे।

क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार 3 नवंबर को एल्विश यादव के खिलाफ सांपों की तस्करी करने और उनके जहर से रेव पार्टी कराने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। एल्विश का नाम उत्तर प्रदेश के नोएडा में दर्ज उस FIR में शामिल है, जिसमें कुल 6 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी शामिल हैं।

बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गेनाइजेशन पिपल फॉर एनिमल्स इंडिया (PFA) ने सांपों का जहर रेव पार्टी में उपलब्ध कराने वाली गैंग को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसमें एल्विश यादव का नाम सामने आने के बाद PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी। शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

नोएडा पुलिस ने इस केस में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। 20 मिली लीटर जहर भी मिला है। नोएडा के फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया था कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। यह एक यूट्यूबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है।

इसी बीच एल्विश यादव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वो सांप के साथ वीडियो बनाते नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि ये तस्करी के दौरान लिया गया वीडियो है। हालांकि इस वीडियो पर भी उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि ये वीडियो एक म्यूजिक वीडियो के लिए लिया गया था, जो 6 महीने पहले की है।

कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं। उनके 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 15.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने 2016 में यूट्यूब वीडियो बनानी शुरू की थी। जिस पर उसने जब फेमस बॉलीवुड स्टार्स को रोस्ट करना शुरू किया तो वह वायरल हो गया, इसके बाद उसके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते चले गए।

वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हुए। इसके बाद उसे एक गाना आया था।जिसके बाद उसे 'राव साहब' के नाम से पुकारा जाने लगा। एल्विश यादव बिग बॉस OTT-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बने थे। बिग बॉस ओटीटी-2 जीतते ही उनके फैंस भी काफी बढ़ गए।

एल्विश को फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। उनका म्यूजिक वीडियो भी आ चुका है। उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया। मनोहर लाल ने मंच से एल्विश को यूथ का रोल मॉडल बताया था।

एल्विश गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं। वे 25 साल के हैं। उनके पिता टीचिंग प्रोफेशन में हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। एल्विश यादव ने अपनी पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से की है। उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया।

लग्जरी गाड़ियों और लाइफस्टाइल से भी चर्चा में रहते हैं एल्विश
एल्विश यादव की हर महीने लाखों की कमाई है। वह सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल और महंगी गाड़ियों को लेकर फेमस है। उसके कार क्लेक्शन में 1.41 करोड़ की PORSCHE 718-BOXSTER, वरना और फॉर्च्यूनर कार शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके 4 मंजिला घर की कीमत 14 करोड़ से ज्यादा है। उसकी कुल प्रॉपर्टी 40 करोड़ की है। उन्होंने दुबई में एक आलीशान घर और कार भी खरीदी। हालांकि उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि बिग बॉस में जीती 25 लाख की रकम उन्हें अभी नहीं मिली है।

एक महीने पहले मांगी गई थी 1 करोड़ की फिरौती
पिछले दिनों एल्विश यादव से 1 करोड़ फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद एल्विश ने गुरुग्राम पुलिस के पास FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी 24 साल का शाकिर मकराणी गुजरात का ही रहने वाला है। उसने बताया कि वह एल्विश यादव को उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलो करता है।

वह एल्विश के लाइफस्टाइल को देखकर इंप्रेस हो गया। इसके बाद वह भी एल्विश की तरह करोड़पति बनना चाहता था। इसलिए एल्विश से वॉट्सऐप के जरिए फिरौती मांगनी शुरू कर दी।



Subscriber

186531

No. of Visitors

FastMail

श्रीनगर - कश्मीर में परवाज भर रहे प्रवासी पक्षी, शिकारियों ने बिछाया जाल; पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार     अलीगढ़ - यूपी के इस हाईवे के चौड़ीकरण को मंजूरी, अधि‍ग्रह‍ित की जाएगी 21 गांवों की जमीन; म‍िलेगा 600 करोड़ का मुआवजा     उचाना - छोटे ने बाइक की चाबी मांगी तो तैश में आ गया बड़ा भाई, सीने में चाकू गोदकर ले ली जान     देहरादून - जल्द अस्तित्व में आएगी उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद, धार्मिक यात्राओं व मेलों का होगी सुव्यवस्थित संचालन     बिलासपुर - रील पर व्यूज की चाहत ने ले ली जान, चट्टान पर चढ़कर 2 किशोर बना रहे थे वीडियो; खड्ड में गिरने से एक की मौत     नई दिल्ली - दिल्ली से भोपाल के लिए देरी से रवाना होगी वंदे भारत, कई अन्य ट्रेनें भी चल रही लेट     मोगा - पंजाब के कई जिलों में NIA की रेड, मानसा में अर्श डल्ला के गुर्गे के घर दबिश     मुंबई - बस चालक ने जानबूझकर लोगों को रौंदा कुर्ला बस हादसे में पुलिस को शक कोर्ट से कहा- इसकी जांच जरूरी     नई दिल्ली - टिकट की रेस से बाहर हो चुके AAP के 16 विधायक, अगला नंबर किसका? नेताओं में मची खलबली     नई दिल्ली - दिल्ली चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, जमानत की शर्तों में दी गई ढील