नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होगी। अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में पहले ही दो बड़े उलटफेर कर चुकी है। आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर श्रीलंका टीम के भी हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और यहां पर जमकर चौके-छक्के बरसते हैं। गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और पिच में बाउंस होने की वजह से शॉट्स लगाना बल्लेबाजों के लिए और भी आसान हो जाता है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी बहुत मदद मिलती है, लेकिन दूसरी पारी में आने वाली ओस की वजह से इसके चांस काफी कम ही दिखाई देते हैं। पुणे के इस मैदान पर अब तक कुल 8 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 4 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो इतने ही मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने भी मारा है। यानी टॉस यहां कोई खास रोल प्ले करता नहीं है। हालांकि, ओस को देखते हुए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेंगे। पहली पारी में औसतन स्कोर 300 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में इस मैदान पर एवरेज स्कोर 278 का है। अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से हर किसी को दीवाना बना रही है। इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में पटखनी देने के बाद 23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को भी धूल चटाई। बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ तो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद से कई गुना बेहतर रहा। वहीं, टीम के स्पिन गेंदबाज भी लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं।
