नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी दी। यह वनडे में पहला मौका रहा जब पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने हराया। साथ ही यह विश्व कप 2023 का तीसरा बड़ा उलटफेर रहा। मैच में बाबर आजम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने 282 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 283 रन का पीछा करते हुए 49 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान का पूरा खेमा जश्न में डूब गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई, जिसमें अफगानी खिलाड़ी मैच में मिली धांसू जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर थिरकते हुए जश्न मना रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में अफगानिस्तान टीम के सबसे ज्यादा सीनियर प्लेयर और राशिद खान महफिल लूट रहे हैं। स्पिनर राशिद खान ने बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर मेज पर चढ़कर डांस किया। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी भी डांस करचे हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
