यूपी हापुड़। शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदया हापुड़, के विशेष प्रवर्तन अभियान के आदेश क्रम में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ पर्यवेक्षण मे 22.10.2023 को कृत प्रवर्तन कार्य वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा आयुक्त महोदय के निर्देश पर अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में RPF/GRP के साथ जनपद में आने वाली ट्रेनों के संबंध में पिलखुआ स्टेशन पर मीटिंग की गई। तथा स्टेशन उपलब्ध जीआरपी के साथ ट्रेनों की चेकिंग की गई। इसके बाद नाॅन अल्कोहोलिक बियर की ढाबो रेस्टोरेंटों पर जाँच की गई। किसी ढावे रेस्टोरेंट पर नोन अल्कोहोलिक बियर उपलब्ध नहीं पायी गई,और साथ ही सिखेड़ा मॉड पिलखुवा देशी/विदेशी/बियर शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों, केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए।
गोपाल श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की हापुड़ स्टेशन पर स्थित ईकाई के साथ चेकिंग के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त देशी गौहरा आलमगीरपुर, विदेशी बीयर मुदाफरा बागड़पुर, देशी विदेशी बीयर आदर्श नगर, देशी अटटा, देशी शाहपुर मौजा, विदेशी बीयर शाहपुर जट्ट का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया व स्टॉक सत्यापन किया गया,एव आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। जाबिर अली डिस्टिक इंचार्ज हापुड़ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151044786
