EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चांदी 200 रुपये टूटी, सोने के दाम स्थिर
  • 151045428 - SHRUTI DUBEY 0 0
    08 Aug 2018 08:41 AM



नई दिल्लीः इंडस्ट्रीज की ओर से चांदी की मांग घटने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 200 रुपये लुढ़क कर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. हालांकि छिटपुट सौदों के बीच सोने का भाव कल के स्तर पर बना रहा. कैसी रही सोने और चांदी की चाल सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में सिक्का मैन्यूफैक्चर्र्स और इंडस्ट्रियल यूनिट्स की कमजोर मांग से चांदी में गिरावट रही. हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद सोना 30,585 रुपये प्रति दस ग्राम के पूर्वस्तर पर रहा. ग्लोबल और दिल्ली के बाजार में सोने-चांदी के दाम वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.25 फीसदी बढ़कर 1210.20 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 0.72 फीसदी चढ़कर 15.36 डॉलर प्रति औंस रही. राष्ट्रीय राजधानी में, चांदी हाजिर 200 रुपये लुढ़क कर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 120 रुपये सुधरकर 38,050 रुपये पर पहुंच गयी. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही रहे. वहीं, दूसरी ओर 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना क्रमश: 30,585 रुपये और 30,435 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा. पिछले तीन कारोबारी सत्र में सोना 150 रुपये मजबूत हुआ. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये प्रति यूनिट पर ही टिकी रही है.


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail