यूपी कासगंज। जनपद मुख्यालय पर भी श्रीराम लीला कमेटी महोत्सव का आयोजन करा रही है। महोत्सव में प्रतिदिन ही प्रभु राम की लीलाओं का मंचन हो रहा है। मनमोहक एवं आकर्षक लीलाओं के मंचन को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक जुट रहे हैं। शाम होते ही श्रद्धालु पांडाल में पहुंचकर लीलाओं के मंचन का लुत्फ उठाते हैं। बुधवार की रात भी बारहद्वारी स्थित मंच पर भाजपा नेता डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा. सीएल यादव, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, हीरेन्द्र माहेश्वरी, भाजपा जिला महामंत्री नीरज शर्मा, केपी सिंह, राकेश चोला, शान्तनु चैधरी, सिद्धार्थ चैधरी, विधान चैधरी, टिन्कु भैया ने संयुक्त रुप से सीता राम, राम चरित मानस एवं हनुमान जी की आरती उतारी, तत्पश्चात गोवर्धन से पधारी राधा रसिक मंडली द्वारा सर्वप्रथम मंथरा केकई संबाद, केकई का कोप भवन में जाना, दशरथ केकई संबाद, श्री राम वनगमन, श्री राम निषाद मिलन, भारद्वाज ऋषि से राम मिलन, चित्र कुट विश्राम आदि की लीला का मंचन किया गया, जो कि देर रात तक चलता रहा। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, महामंत्री जितेंद्र वाष्र्णेय ने संरक्षक मंडल का माल्यार्पण ब पटका पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सत्यनारायण बिडला, सत्यप्रकाश माहौर, जयप्रकाश गुप्ता, बीरेन्द्र बाष्र्णेय, शिवेन्द्र बौहरे अभिनब गुप्ता, इन्द्र देब गुप्ता, कुश बिडला, राहुल शर्मा, चिंकू पंडित, प्रदीप कुमार, संस्कार बिडला, हृदेश गुप्ता, अंकुल प्रजापति, राहुल गिहार, सौरभ कुमार, आकाश शर्मा, तुषार गर्ग, सुनील माहेश्वरी, राहुल बिडला, मोनू बाष्र्णेय, सुनील मंत्री, एकलव्य गुप्ता, कुनाल शर्मा, रामबाबू दूबे, अजय अग्रवाल, शिवेश सिह, ववलू चैधरी, अंकुर अग्रवाल, विपुल गर्ग सहित बडी संख्या मे धर्म प्रेमी पुरुष व महिलायें उपस्थित रहीं।संजय सिंह डिस्ट्रिक इंचार्ज कासगंज फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151110069