यूपी कासगंज। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4 के तहत पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शक्ति दीदी (महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद के समस्त थानों पर प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी के चलते क्षेत्राधिकारी कासगंज अजीत चैहान व थानाध्यक्ष सरिता तोमर द्वारा मय महिला थाना मिशन शक्ति टीम के राजकीय बालिका इंटर कालेज कासगंज में छात्राओं को महिला सुरक्षा/साइबर सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 102, 108, 181, 112, 1076, 1930 की जानकारी देकर व उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरुक किया, तथा उत्तर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी, साथ ही पंपलेट वितरण कर शहर कासगंज में रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।संजय सिंह डिस्ट्रिक इंचार्ज कासगंज फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151110069