यूपी हापुड़। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ एवं स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज, हापुड़ के तत्वाधान में 18.10 2023 को नवीन मण्डी अम्बेडकर लाईब्रेरी गढ़ रोड, हापुड़ में श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की देख-रेख में निःशुल्क, विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन एवं स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज, हापुड़ का छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ व पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिभाग लिया गया। श्रीमति छाया शर्मा अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ द्वारा शिविर का फीता काट कर किया गया। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा शिविर की शुरुआत निःशुल्क विधिक सहायता जैसे, घरेलू हिंसा, आपराधिक मामले निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने के बारे में जागरुक किया गया एवं उपस्थित आमजन को व्यक्तियों महिलाओं एवं बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक कर किया गया एवं राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इसी क्रम में श्री राजबीर सिंह प्राधानाचार्य स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज, हापुड़ द्वारा उपस्थित आमजन को विधिक सहायता के बारे में जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री राजबीर सिंह प्राधानाचार्य, स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज. हापुड़ द्वारा किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज, हापुड़ के छात्र छात्राओं द्वारा आमजन को उनकी विभिन्न समस्यओं जैसे:-घरेलू हिंसा आपराधिक मामले, सम्पत्ति विवाद, उत्पीडन आदि समस्यों पर निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज, हापुड़ की तरफ से डायरेक्टर श्री सीताराम, प्रधानाचार्य श्री राजबीर सिंह, श्री विपिन गुप्ता कमेटी मैनेटमेंट प्रवक्ता तमन्ना खानम प्रवक्ता श्री असीम प्रसन्नजीत व विधि छात्र छात्राएं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की तरफ से पराविधिक स्वयं सेवक रितेश भाटी प्रियंका शर्मा आयूषी त्यागी, गौरव सहगल ओमकार, साक्षी सोनम आदि उपस्थित रहे। जाबिर अली डिस्टिक इंचार्ज हापुड़ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151044786
