EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

इंदिरा नूई का 12 साल बाद इस्तीफा
  • 151045428 - SHRUTI DUBEY 0 0
    06 Aug 2018 22:37 PM



इंदिरा नूई का पेप्स‍िको की CEO पद से 12 साल बाद इस्तीफा तकरीबन 12 साल पेप्स‍िको की सीईओ के तौर पर काम करने के बाद भारत में पली-बढ़ीं इंदिरा नूई अक्टूबर में अपना पद छोड़ देंगी. वह 24 साल से कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं.अमेरिकी फूड और बेवरेजेस कंपनी पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई अपना पद छोड़ने जा रही हैं. तकरीबन 12 साल तक कंपनी का कारोबार संभालने के बाद वह 3 अक्टूबर को अपना पद छोड़ देंगी. पेप्स‍िको ने सोमवार को इसकी घोषणा की. 62 वर्षीय नूई ने कंपनी के साथ 24 साल तक काम किया है. 3 अक्टूबर को वह सीईओ पद तो छोड़ देंगी, लेक‍िन 2019 की शुरुआत तक वह कंपनी की चेयरमैन के पद पर बनी रहेंगी. नूई की जगह कंपनी के प्रेसिडेंट रैमन लगुआरटा लेंगे. उन्हें इस पद के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने चुना है. नूई ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा, भारत में रहने के दौरान मैंने कभी ये कल्पना भी नहीं की थी कि मैं इतनी प्रतिष्ठ‍ित कंपनी की प्रमुख बनूंगी.उन्होंने कहा कि पेप्स‍िको आज मजबूत स्थ‍िति में खड़ी है. मुझे उम्मीद है कि कंपनी आगे भी यूं ही मज‍बूती से बढ़ती रहेगी. लगुआरटा की बात करें तो वह पिछले 22 साल से कंपनी के साथ बने हुए हैं. वह प‍िछले साल सितंबर में कंपनी में प्रेस‍िडेंट बने थे. उनके हाथ में ग्लोबल ऑपरेशन, कॉरपोरेट स्ट्रैटजी, सार्वजन‍िक नीति समेत कंपनी का अन्य कामकाज था. कंपनी ने कहा कि नूई के अलावा कंपनी के अन्य वर‍िष्ठ पदों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इंदिरा नूई के कंपनी छोड़ने के बाद पेप्स‍िको के शेयरों में गिराव


Subscriber

187572

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश