सोनभद्र- घोरावल क्षेत्र के राजस्व ग्राम बभनी में करंट के चपेट में आने से मारकंडे पिता का नाम जगनारायण उम्र लगभग 50 वर्ष ने अपने खेत पर पानी देखने गए थे वहां पर लगे मोनोब्लॉक के तार में फंसने से करंट के चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ग्रामीणों ने देखा तो घर वालों को सूचना देते हुए पुलिस विभाग को भी सूचना दिया पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए भेज दिया है यह मामला सुबह करीब 9:00 बजे के लगभग बताया जा रहा है।
20231001152156405271056.mp4
20231001154423172366476.mp4

