मध्य प्रदेश उन्हेल। वार्ड नम्बर 8 तेजा दशमी के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोक देवता तेजाजी के थानकों पर, आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा थानकों पर दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। नगर ,कस्बे मैं पुराना बस स्टैंड पर , स्थित तेजाजी के , मंदिर पर सुबह से ही विभिन्न आयोजन हुए , इस दौरान दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा इधर से बरखेडा नजीक में भी तेजाजी के थानक पर पूजा , अर्चना समेत विभिन्न , परंपरागत आयोजन को , देखने में बड़ी संख्या में आसपासगांव के ग्रामीण का हुजूम , रहा इस दौरान डसी काटने का , दौर भी चला , ग्रामीणों ने बताया कि यहां के तेजाजी थानक पर डसी की बड़ी , मान्यता है, इसके अलावा , आक्या नजदीक से लोग तेजाजी के, झंडे छतरी जुलूस के रूप में लेकर यहां , पहुंचते हैं , उसके बाद यहां होने वाले विभिन्न आयोजन में ग्रामीण महिला पुरुष पूरे श्रद्धा और उसके बाद यहां होने वाले विभिन्न आयोजन में ग्रामीण महिला पुरुष पूरे श्रद्धा और उल्लास से डटे नजर आते हैं ,गामीणों की मान्यता है कि दिन रात खेत जंगलों में रहने वाले लोगों की लोक देवता तेजाजी महाराज रक्षा करते हैं, और इसी भाव के साथ तेजा दशमी पर लोग व्रत उपासना कर पूजन करते हैं नगर में तेजाजी थानक पर, पुलिस के जवान भी तैनात रहे, इस अवसर पर श्रद्धालुओं नेपूजा अर्चना के साथ मेले में जमकर खरीदारी की मेले में अखाड़े का ,अपना-अपना प्रदर्शन दिखाते हुए चल रहे थे। राजेंद्र कुमार एरिया इंचार्ज वार्ड नम्बर 8 151171462

20230924150657896126062.mp4
20230924150727155442676.mp4
20230924150801928515077.mp4
20230924150844191370328.mp4
20230924150922335674184.mp4
2023092415093634434680.mp4
20230924151015222205347.mp4