उत्तर प्रदेश मथुरा। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली जनपद मथुरा पर साइबर ठगी के अपराधों के दृष्टिगत स्वाट टीम व थाना कोतवाली जनपद मथुरा की गठित टीम द्वारा दिनांक 23/09/2023 को स्वाट टीम को प्राप्त मुखबिर खास की सूचना पर एक गिरोह जो जनपद मथुरा में फर्जी अगूँठे का क्लोन बनाकर व उनके आधार कार्ड तैयार कर अर्न्तराज्यीय साइबर अपराधियों को, कोटे दारों को, फर्जी सिम खरीदने के लिए, फर्जी पासपोर्ट आदि बनवाने के लिए बेचने /तैयार करने वालें गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है मौके/कब्जे से प्रिन्टर, लेपटॉप, मोनिटर, सीपीयू, माऊस व कीबोर्ड,फर्जी आधार कार्डों की छायाप्रति, 40 पार्दर्शी पन्नी के अन्दर पोलीमर से बने अगूँठा निशानी, 70 पोलीमर के अगूँठे निशानी, दो अगूँठा रीडर, एक एटीएम कार्ड, 04 फर्जी मुहरें मय मौहर पैड के, एक M/SWIPE मशीन, 6660/- रूपये नगद बारमद किया गया है अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। रवि कुमार रिपोर्टिंग इंचार्ज हाईवे
20230924151837054863861.mp4

