महाराष्ट्र भंडारा। आज 24/09/23 को पूर्व विधायक श्री चरणभाऊ वाघमारे और लाइफ लाइन ब्लड बैंक नागपुर के सहयोग से पूर्व विधायक के कार्यालय में गणेश जी की स्थापना के अवसर पर समस्त बी *आर *एस *कार्यकर्ता और समस्त पदाधिकारी के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री धनंजय मोहकर जिल्हा समन्वयक, ललीत शुक्ला विधानसभा समन्वयक, हंसराज आगासे मोहड़ी तालुका अध्यक्ष, हरिचंद बनधाते, पंकज राठौड़, सागर बिसने, मोहित मेश्राम, बालचंद्र बोंद्रे, मनोज असाटी, मनिष मेश्राम, ओमप्रकाश गायधने आदि कार्यकर्ता और बहुत संख्या में नागरिक उपस्थित थे। जितेंद्र केदारनाथ पांडेय स्टेट इंचार्ज चैनल महाराष्ट्र 151144426
20230924143308643553021.mp4
2023092414385658943104.mp4
20230924144343435577807.mp4
