यूपी प्रतापगढ। लालगंज सीएचसी में आयुषमान भव अभियान का हुआ शुभारभ ट्रामा सेंण्टर रोगी प्रतीक्षालय हाल में हुआ शुभारंभ। चिकित्साधीक्षक डा० अरविंद गुप्ता, चेयरपर्सन प्रतिनिघि संतोष द्विवेदी ने किया उद्घाटन। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल रहे मौजूद। अधीक्षक डा० अरविंद गुप्ता ने बताया दो अक्टूबर तक चलेगा प्रधानमंत्री आयुसमान अभियान। बोले सीएमएस _ सीएचसी, पीएचसी, सेण्टरो पर लगेगें स्वास्थ्य मेले। कार्यक्रम में पैरा मेडिकल स्टाफ, सभासद, नगरवासी रहे मौजूद। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने किये आवेदन। उद्घघाटन समारोह को लेकर सीएचसी में आकर्षक सजावट को निहारते दिखे लाभार्थी। कार्यक्रम के संयोजन डा० सुधाकर ने जताया आभार। विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ 151019049
