जम्मू कश्मीर। सुंदरबनी के सरकारी डाक बंगले में आज दोपहर लगभग 3:30 बजे एसडीपीओ नौशेरा तौसीफ अहमद के ट्रांसफर के उपलक्ष में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह का आयोजन सुंदरबनी के लोगों द्वारा किया गया। बाद दोपहर लगभग 4:00 बजे सुंदरबनी के सरकारी डाक बंगले में पहुंचने पर सुंदरबनी के विभिन्न राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं कानून एवं पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों ने एसडीपीओ नौशेरा तोसिफ अहमद को फूलों के हार पहनाकर उनका स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया। वहीं इस अवसर पर बोलते हुए व्यापार मंडल के सदस्य अतुल गुप्ता ने कहा कि तौसीफ अहमद द्वारा, सुंदरबनी, नौशेरा और कालाकोट तीनों उपजिलों में कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने में एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्वक संबंध बनाने में जो भूमिका निभाई है। वह सराहनीय है। उनकी निकट भविष्य में मिलने वाली सरकारी जिम्मेदारी के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह अपने कार्य में आगे भी सफल रहे। वहीं इस अवसर पर बोलते हुए एसडीपीओ नौशेरा तौसीफ अहमद ने कहा कि उन्हें सुंदरबनी नौशेरा कालाकोट एवं स्योट इन सभी क्षेत्र के लोगों से भरपूर प्यार एवं सद्भाव मिला है। यह उसी का परिणाम है कि यहां पर उनके कार्यकाल के दौरान शांतिपूर्वक न्याय व्यवस्था की स्थिति बनी रही। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने एडीपीओ नौशेरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद एक सामूहिक छायाचित्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। देखें जम्मू कश्मीर सुंदरबनी से स्टेट ब्यूरो चीफ संजीव कुमार की रिपोर्ट
