यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में अनंत चतुर्थी के अवसर पर स्थापित गणपति प्रतिमा धौरहरा ,चंद्रावती के पंडालों, मोहल्लों और घरों की रौनक बढ़ाने के बाद गणपति जी को श्रद्धा और भक्ति के साथ विदा किया गया। बच्चों, महिलाओं और गणपति के भक्तों ने जयकारे लगाए और हवन पूजन कर उन्हें विदाई दी। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ तालाब में विसर्जित किया गया। चंद्रावती में श्रद्धालु ट्रैक्टर पर गणेश प्रतिमा रखकर विसर्जन के लिए पैदल तलाब तक पहुंचे। इस दौरान जमकर जयकारे लगाए गए। सर्व प्रथम तालाब पहुंचकर विसर्जन घाट में श्रद्धा भाव के साथ भगवान की आरती पूजन करने के बाद विसर्जन किया गया धौरहरा बजार श्री गणेश सेवा समिति द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया मुख्य रूप से दिनदयाल मिश्रा, अरुण पांडेय,जदुनाथ सिंह, नन्द किशोर गुप्ता,बिनोद यादव बीडीसी, गौरव बरनवाल, रविशंकर सेठ, सन्तोष, अंकित शिवबचन,आदि लोग उपस्थित रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ 151166686
