यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी पुल के पहले शनिवार सुबह ग्यारह बजे के करीब सवारियों से भरी दो बाइक सवारी स्कूटी वालों को बचाने के चक्कर में डिपो की बस जो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में सवार करीब 25 यात्री उसके नीचे दब गए। गनीमत यही रही की कोई हताहत नहीं हुआ इसमें तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको एंबुलेंस द्वारा दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।कैथी चौकी प्रभारी काशी नाथ उपाध्याय के मुताबिक डिपो की रोडवेज बस वाराणसी से सवारियों को लेकर आजमगढ़ जा रही थी। बस भंनदहा कला टोल प्लाजा से होते हुए रजवाड़ी पुल के पहले जैसे ही पहुंची, तेज रफ्तार होने की वजह से चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। बस डिवाइड को पार करते हुए नीचे खाई में जाकर पलट गई।बस में महिला,पुरूष समेत कुल 25 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला।इन सभी को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन सभी की छुट्टी कर दी गई जबकि संदीप सिंह (35) निवासी रिंग रोड सारनाथ, सोनू जायसवाल (27) सुरेन्द्र यादव (30) निवासी आजमगढ़ को गंभीर चोट आ गई।जिन्हें एंबुलेंस द्वारा दीनदयाल अस्पताल भेज दिया गया। कैथी चौकी प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय का कहना है।कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक एवं कंडक्टर भी घायल हो गए जो कही इलाज करा कर मौके से फरार हो गए। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज का चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
