यूपी जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई।
सिकरारा थाना क्षेत्र के भूला कला गांव निवासी 38 वर्षीय अमित कुमार सिंह और बबलू सिंह शुक्रवार की रात किसी मरीज को देखने के लिए शहर की तरफ बाइक से आ रहे थे कि अचानक डिवाइडर से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को पहले एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया बाद में उन्हें जिला अस्पताल के लिए निजी चिकित्सक ने भेज दिया जहां से चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घायल को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
