यूपी जौनपुर। पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव के भाई एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय राजबहादुर यादव के पुत्र समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव के निधन पर शनिवार को उनके पैतृक आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने व श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को लोगों का ताता लगा रहा ।
इस क्रम में पूर्व राज्यमंत्री सत्येंद्र उपाध्याय, जाफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय, मुंगरा बादशाहपुर विधायक पंकज कुमार पटेल, पूर्व पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, उप ब्लाक प्रमुख भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह झिनकू, भाजपा नेता कंचन सिंह ,शिवकुमार सिंह, संजय सिंह, सपा नेता जावेद सिद्दीकी, सतीश सिंह ,डॉ शकुंतला यादव,अशोक यादव, अजय कृष्ण, बबलू सारंग समेत भारी संख्या में लोगों ने घर पहुंच कर भाई लालचंद यादव लाले, डॉ जितेंद्र यादव, स्व: सुभाष चंद्र यादव के पुत्र विवेक यादव व डॉ आलोक यादव समेत परिजनों को सांत्वना दी और समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव द्वारा कराए गए ग्रामीण शिक्षा क्षेत्र मे कार्य व सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। किस दौरान विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि असहाय लोगो जरूरतमंदों की मदद करते थे, निर्धन परिवार के बच्चों को अपने ऊपर लेकर पढ़वाने का सराहनीय कार्व किए वह कर्मयोगी थे। जीवन काल में लहसुन प्याज ना खाना सात्विक जीवन की प्रतिमूर्ति भेजें।
