हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के तहत साईं विजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के प्रधानाचार्य ओंकार चंद्र भाटिया ने किया।


इस शिवर में 32 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। स्वयंसेवियों के ठहरने एवं खान की व्यवस्था स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल में ही की गई है यह जानकारी एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर संतोष कुमारी ने दी। कार्यक्रम के आरंभ में द्वीप प्रचलित कर मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता देवी ने बच्चों को एन एस एस का महत्व बताया।

20230923181622754427218.mp4
स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहते हुए इन सात दिनों में अपने जीवन के उन परिवर्तनों को अपने अंदर लाने की बात कही जिन परिवर्तनों की आने वाले वक्त में सब विद्यार्थियों को जरूर होती है इसी तरह मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को बहुत अच्छे तरीके से एनएसएस के बारे में समझाया और अपने जीवन में एनएसएस का जो मुख्य वाक्य में नहीं आप के सिद्धांत पर काम करने की बात कही।

20230923181700864142532.mp4
यदि जिंदगी में कामयाबी को हासिल करनी है। कंही और बच्चों के साथ रहकर 7 दिनों में अपनी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने के बारे में समझाया। ओंकार चंद भाटिया के पास लंबा शिक्षक करियर है अतः भी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत सबित हुए। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल पूजा शर्मा एवं अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे या कैंप 23 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा और बच्चे इसमें स्कूल में सफाई एवं स्कूल की मेस हॉल को मेंटेन करने में अपना पूरा सहयोग देंगे।


रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876