EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हिमाचल: धमरोल में सांप के काटने से हुई व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में दहशत
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0 0
    23 Sep 2023 18:08 PM



हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के तहत धमरोल में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रवि कुमार पुत्र स्व ज्ञान चन्द गांव व डाकघर धमरोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर उम्र 51 वर्ष जो धमरोल अंबेडकर भवन के पास घास लेने गए थे। उनकी पत्नी शिला देवी देवी पहले ही घास काटने के लिए गई थी व घास काट कर दोनों जैसे ही घास के गठे उठाने लगे वैसे ही सांप ने  रवि कुमार के दाएं पैर में डंक मार दिया। पत्नी को जैसे ही पता चला तो उसने शोर मचाया तो आस पास के लोग इकठ्ठे होगय और उसे सिविल अस्पताल भोरंज ले आये लेकिन अस्पताल पंहुचने से पहले ही रवि कुमार की मौत हो चुकी थी।

 

 

20230923180721324883584.mp4

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। इस बारे भोरंज सिविल अस्पताल भोरंज के बीएमओ डॉ ललित कालिय ने बताया कि सांप के काटने पर व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था लेकिन जांच में व्यक्ति को मृत पाया गया। बी एम ओ ने  जानकारी देते हुए कहा कि यदि व्यक्ति को सांप काट ले तो व्यक्ति को पैदल न चलाएं व तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाएं,सभी पीएचसी में सांप के काटने के बाद लगाए जाने बाले इंजेक्शन उपलब्ध हैं। लोग सावधानी बरतें।

 

रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail