यूपी जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकोनी एवं कम्युनिटी हेल्थ सेंटर शिवपुर, जफराबाद, नाथूपुर तथा जमैथा का औचक निरीक्षण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकोनी एवं कम्युनिटी हेल्थ सेंटरो के निरीक्षण के दौरान अधिक संख्या में मरीज मौजूद पाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी केंद्रों पर समुचित साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया तथा सभी पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर शिवपुर की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित सीएचओ को साफ-सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
