यूपी मऊ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ० प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा जनपद पर एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजन किया जाना है। जिसमें विभाग द्वारा संचालित माटीकला से सम्बन्धित योजनाओं, उ० प्र० माटीकला टूलस किट्स योजना, मुख्य मंत्री माटीकला रोजगार योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी, जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में अपना उद्योग स्थापित करने हेतु कुम्हारी / शिल्पकारी से सम्बन्धित कामगारों को रुचि रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 29/09/2023 को समय 12.00 ग्रा0-जमीरा चौराडीह पोष्ट-कैनाल हेड वि० खण्ड दोहरीघाट में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना है। प्रजापति समाज एवं कुम्हरी के कामगरों को योजनाओं के लाभ लेने एवं योजनाओं के बारे मे समझने हेतु प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड भीटी मऊ तथा दुरभाष संख्या 7408410764 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते है। दीवान चंद गौतम डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मऊ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151161051
