यूपी रामपुर। थाना कोतवाली दिन दहाङे मौहल्ला खारी कुआ मे बन्द मकान मे हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 02 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार, चोरी किया सामान बरामद 18 सितम्बर को मौहल्ला खारी कुआ मे दिन दहाङे रितू पत्नी विक्रम सिंह निवासी चादर वाला बाग थाना कोतवाली उसके मकान से जब वह मकान बन्द करके बाहर गयी हुई थी किन्ही अज्ञात चोरो द्वारा अलमारी के लाँकर से 70000 रूपये नकद व एक सोने की चैन व 3 मोबाईल फोन मकान मे घुसकर चोरी कर लिये गये इस सम्बन्ध मे रितू पत्नी स्व0 विक्रम सिहं उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 182/23 धारा 454/380 भादवि वनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। दिन दहाङे हुई इस घटना के खुलासे हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा टीम गठित करते हुए शीघ्र खुलासे हेतु निर्देश दिये गये थे।
नियुक्त टीम द्वारा मौहल्ले व आसपास मे लगे सीसीटीवी केमरो एवं मुखबिरो की मदद से दो बाल अपचारीयो को हिरासत मे लिया गया जिनसे पूछताछ की गयी जिन्हेने इस घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किये 70000 हजार रूपये नगद व सोने की चैन व 2 आइ-फोन वरामद किये गये। एक मोबाईल फोन जो सेमसंग कम्पनी का है बाल अपराचारी द्वारा बताया गया कि उसके खुले होने की जानकारी पर उसके लोकेश से कही पकङे न जाये डर के कारण कोसी नदी मे फेकना बताया तथा यह भी बताया कि यह जानकारी हमे यूटूब से देखने पर मिली थी। घटना मे चोरी गये सम्पूर्ण माल की वरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है बाल अपचारीयो को माननीय किशोर न्यायालय रामपुर मे पेस किया गया और चौकी हज यानी इन्चार्च रामकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मुजम्मिलखान डिस्टिक इन्चार्च रामपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151171378
