हिमाचल प्रदेश,हमीरपुर: पिछले एक माह से मेवा लगवालती पेयजल परियोजना में बार बार बिजली के पवार कट लगने से भोरंज क्षेत्र की लुद्दर महादेव , मनवीं, बहनवीं, पलपल, गरशाहड़, धिरड़,पपलाह, इत्यादि पंचायतों में पीने का पानी नही आ रहा है। उपरोक्त पंचायतों के गावो को मेवा लगवलती परियोजना से पानी आता है और जाखू स्थित इस परियोजना जोकि सब डिवीजन ऊहल के तहत आती है और उसमें बार बार पवार कट लग रहे है जिसके चलते पानी की सप्लाई पूरी नही हो पा रही है इसका खामयाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है । भोरंज में आईपिएच विभाग ने बरसात में तहस नहस हुई लोकल पेयजल स्किमो को दरुस्त कर अन्य गांवों को पानी की सप्लाई दी जा रही है लेकिन जब तक मेवा लगवलती पेयजल परियोजना से पूर्णतः पानी की सप्लाई नही आती तब तक पेयजल समस्या बनी रहेगी। इस बारे एसडीओ भोरंज आशीष देव का कहना है कि प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई कम आ रही है जिस बजह से कुछ पंचायतों में पानी की सप्लाई कम हो पा रही है जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा। वही आईपिएच ऊहल के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि बार बार बिजली के कट लगने से पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल प्रदेश फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876
