यूपी संतकबीरनगर। थाना धनघटा क्षेत्र के अंतर्गत राम जानकी मार्ग डिहवा बाजार से पिड़िया बाजार जाने वाली सड़क 2 माह पहले बना था। वर्तमान में पूरी सड़क टूट कर नष्ट हो गई है। जहा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज उठाती है वही सरकार के कर्मचारी और ठेकेदारों के द्वारा सरकार के विकास कार्यों मे लापरवाही का नजारा देखने को पूरे जिले में मिलता है। यह सड़क सीधे राम जानकी सड़क में मिलतीं है जो गोरखपुर को जोड़ती है। अब देखने की बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल के जिले में सड़क की ऐसी हालत है तो दूर कि क्या बात करें जहा लोगो को व्यापारियों को और इलाज के लिए जाने के लिए यह मार्ग बहुत सुगम और का दूरी कम होने के कारण अति उत्तम है। ये सड़क अभी दो महीने पहले ही बनी थीं जो टूट कर खराब हो गई जिससे लोगो को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ठेकेदारों और कर्मचारियों ने सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। धनघटा से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट 151166289

