यूपी मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला विद्यालयन यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान एआरटीओ सुहेल अहमद ने बताया कि स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन के लिए बनाई गई उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 2019 के समस्त उपबंधों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है एवं प्रत्येक वाहनो की जांच कराई जा रही है तथा जांच के दौरान अनफिट वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित 110 स्कूली वाहनों का फिटनेस खराब होने की स्थिति में उनके खिलाफ नोटिस भेजने की कार्यवाई की गई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनो का अभियान चला कर नियमित जांच करने तथा अनफिट होने की स्थिति में उनके खिलाफ नोटिस भेजने सहित अन्य कड़ी कार्रवाईया करने के निर्देश एआरटीओ को दिए। इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
उन्होंने स्कूली वाहनों में मानक के अनुरूप बच्चों को लाने ले जाने एवम् निर्धारित सीट से अधिक बच्चों को वाहन में न बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों को उनके विद्यालय में संचालित वाहनों की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्कूली वाहन में बच्चों को स्कूल आने-जाने में 1 घंटे से अधिक समय न लगे। जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा के माध्यम से बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति न होने पर इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल बसों के चालकों को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मानक के क्रम में वेतन का भुगतान करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहे। दीवान चंद गौतम डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मऊ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151161051
