यूपी जिले रामपुर हरदोई के पुलिस अधीक्षक तबादले कर दिए गए हैं केशव चंद्र गोस्वामी हरदोई जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए है। वही राजेश त्रिवेदी रामपुर कप्तान नियुक्त किये गए है राजेश त्रिवेदी हरदोई जिले के अभी तक कप्तान थे। रामपुर पुलिस अधीक्षक थे अशोक कुमार शुक्ला को सीबीसी आईडी पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती दी गई है अशोक कुमार शुक्ला ने रामपुर का क्राइम रोकने में कोई कमी नहीं रखी सारे थाने अलर्ट रहते थे और पुलिस भी काम करती थी आगे भी काम करेगी। मुजम्मिल खान डिस्ट्रिक इंचार्ज फास्ट न्यूज़ इंडिया 151171378
