यूपी हापुड़। शुक्रवार को गढ़ रोड स्थित मोहल्ला कवि नगर के प्रांगण में इंडियन प्रेस अलेवनेश एसोसिएशन (आईपा) के तत्वाधान में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। पत्रकारिकताओं से संबंधित सभी बातों पर चर्चा की गई और आने वाले समय में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता को कैसे बचाया जाए इस संबंध में भी हापुड़ में आईपा कार्यकर्ताओ व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में बैठक की अध्यक्षता रुस्तम सिंह पत्रकार के द्वारा की गई जिसमें संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र गौतम के द्वारा किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में डॉo नरेंद्र केन ,डॉo सोमवती केन और साथ में कुंवर नाजिम अली अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य शामिल हुए। मुख्य रूप से सर्वप्रथम पुष्पेन्द्र गौतम ने पत्रकारों के उत्पीड़न को देखते हुए अपनी बात कही और इस पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए पत्रकारों का मार्गदर्शन भी किया। उसके बाद सर्वप्रथम (आईपा) के प्रदेश कोऑर्डिनेटर रुस्तम सिंह ने पत्रकारों के बीच अपनी बात रखते हुए पत्रकारों का हौसला बढ़ाया और बढ़ चढ़कर अपनी बात कही तब उपरांत राष्ट्रीय सचिव वह वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने अपनी बात शुरू की और जनपद हापुड़ के ही नहीं समस्त भारत के पत्रकारों को एकजुट होने का आहान किया और पत्रकारों का सही दिशा में चलने का मार्गदर्शन भी किया। सब उपरांत मुख्य अतिथि डॉओ नरेंद्र केन समाजसेवी ने पत्रकारों के अधिकारों का हनन होते हुए देख अपनी बात में इस पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान में भविष्य में पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भी आश्वासन दिया समीक्षा बैठक को समापन की ओर ले जाते हुए जिला अध्यक्ष (आईपा) भूपेंद्र सागर ने बैठक को संबोधित करते हुए कर्मठ और जुझारू रहकर के पत्रकारिता करने के दिशा निर्देश और जरूरत पड़ने पर सभी को एकत्र होने का आह्वान किया। वह साथ में डॉo नरेंद्र केन डॉo सोमती केंन और कुमार नाजिम अली को सुरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय सचिव रुस्तम सिंह प्रदेश कोऑर्डिनेटर, पंडित मुरलीधर शर्मा वरिष्ठ जिला संरक्षण और जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर ने तीनों मुख्य अतिथियों को प्रस्तुति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत भी किया इस समीक्षा बैठक में जनपद हापुड़ के लगभग सभी पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से पुष्पेंद्र कुमार,राजेंद्र सिंह, पंकज कुमार, मनीष कुमार,रूमी जेहरा,हरेंद्र शर्मा, मोहित कुमार,मोहित गुप्ता,प्रमोद शर्मा,राहुल बंसल,अंशु,शिवकुमार रावत,रिजवान चौधरी, मोनू शर्मा, सलमान खान,मोहम्मद आबिद हुसैन,पंकज सागर, आलम टाइगर, अशरफ अली, व समस्त पत्रकार बंधु मौजूद रहे। जाबिर अली डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज हापुड़ 151044786

2023092221092166765560.mp4