यूपी रामपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्युषण पर उत्तम शौच के रूप में बनाया गया। सुबह अभिषेक और शांति धारा बहुत धूमधाम से पूजा अर्चना, संगीत के साथ की गई। सबसे पहले पान्डुकशिला पर प्रतिमा विराजमान की गई। सबसे पहले शुभम जैन, द्वितीय प्रतिमा नवीन जैन, राहुल जैन द्वारा विराजमान की गई। उसके बाद शांति धारा श्री जी के ऊपर प्रथम शांति धारा राहुल जैन, द्वितीय शांति धारा अविरल जैन, तृतीय शांति धारा सुधा जैन द्वारा कराई गई। प्रथम अभिषेक सुनीता जैन द्वारा कराया गया और आरती निर्भय जैन द्वारा की गई। बाहर से आई हुई दीदी ने उत्तम शौच धर्म के बारे में सभी को बताया। कल रात के कार्यक्रम में दीदी के प्रवचन के पश्चात रेखा जैन ने भजन गाया। मेहुल जैन ने अष्ट द्रव्य पर अपने विचार सबके सामने प्रस्तुत किया।
फिर सभी से क्वेश्चन आंसर पूछे गए। मंगलाचरण आगम जैन ने प्रस्तुत किया। उसके बाद चित्र अनावरण अजय जैन सेठी और मनोज जैन सेठी द्वारा किया गया और दीप प्रचलन शिवम जैन खनन अधिकारी द्वारा किया गया। खुशी जैन द्वारा बहुत सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनेश जैन खंडेलवाल, विशाल जैन, राहुल जैन, शीनू जैन, अनुराग जैन, आशीष जैन, अजय जैन सेठी, राकेश जैन, डॉ प्रदीप जैन, नवीन जैन, नितिन जैन, दीपक जैन, भारत भूषण जैन, कस्तूरचंद जैन, रमेश जैन सेठी, पंकज जैन एडवोकेट, शिवम जैन, नकुल जैन, सुनील जैन, निर्भय जैन, पारुल जैन, अनीता जैन खंडेलवाल, अनु जैन, राखी जैन, सुमन जैन, लिना जैन, सुहानी जैन, वर्षा जैन, अर्चना जैन, रुक्मणी जैन, निर्मला जैन, स्मृति जैन लक्ष्मी जैन आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुजम्मिल खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रामपुर फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151171378
