यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की एवं सभी से परिचय प्राप्त किया तथा उनके विभाग से सम्बन्धित समस्त लाभकारी, कल्याणकारी, निर्माण कार्यो आदि के विवरण की जानकारी प्राप्त की तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की एवं सभी को निर्देशित किये कि नियमानुसार सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कर लिये जाये जिसमें पारदर्शिता तथा नियमों का अक्षरशः पालन किया जाये। केन्द्र एवं प्रदेश सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य दिया जाये, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि अधिकारियों का हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा, अधिकारी खुलकर अपनी समस्या उनके सामने रखें, उसका निराकरण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशाल रावत फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ 151019049
