महाराष्ट्र भंडारा। तुमसर तहसील में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, नदी नाले उफान पर है, सिहोरा क्षेत्र में बाढ़ का पानी नाले के पुलिया के ऊपर से बहने की वजह से करकपूर से रेंगेपार पांजरा परसवाडा जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है और ऐसे कई गांवो से संपर्क टूट गया है, वही दूसरी तरफ कुछ ही दिनों में हलके धान फसल की कटाई होने ही वाली थी किन्तु लगातार हो रही जबरदस्त मुसलाधार बारिश से हलके धान की फसल बर्बाद हो गई है, फसल बर्बाद होने से किसानों में चिंता बनी हुई है। भविष्य में किसानों पर भुखमरी जैसी स्थिति की नौबत की सम्भावना है।महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पंचनामा कर किसानों को उचित मुआवजा एवं फसल बीमा लाभ दिया जाना चाहिए। अभिभूति राजन मिश्रा एरिया इंचार्ज सिहोरा 151170661
20230922171434636622735.mp4
2023092217430052273750.mp4
