यूपी गोरखपुर। अब शहर में निजी बसों, ऑटो और ईरिक्शा की धींगा मुश्ती एकदम बंद हो जाएगी। एक अक्तूबर से निजी बसें शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रवेश नहीं कर पाएंगी। कुशीनगर, देवरिया व बिहार रूट पर जाने वाली प्राइवेट बसों के लिए नंदानगर टीवी अस्पताल और महराजगंज रूट की बसों के लिए मेडिकल कॉलेज के पास पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। वहीं से बसें संचालित होंगी। शहर से पार्किंग स्थल तक जाने के लिए ई-रिक्शा व ऑटो चलेंगे, इनका किराया भी निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे बस स्टेशन पर बसें सड़क पर खड़ी नहीं होंगी। परिसर में जमीन समतल कराकर वहीं खड़ी की जाएंगी। इस पूरी व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए एडीजी अखिल कुमार ने पहल की है। कमिश्नर अनिल ढींगरा के साथ बृहस्पतिवार की दोपहर एडीजी ने यूनिवर्सिटी चौक, रोडवेज बस डिपो का निरीक्षण करने के बाद मास्टर प्लान तैयार किया है। दोनों अफसरों ने तय किया कि एक अक्तूबर से प्राइवेट बसों को शहर के बाहर से चलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने तय जगह पर जाकर निरीक्षण भी किया और जरूरी निर्देश दिए। जसवीर मोदनवाल एरिया इंचार्ज कुश्म्ही बाज़ार फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151167985
