बिहार दरभंगा। 21 सितम्बर 2023 दरभंगा जिला के हनुमाननगर प्रखंड के नरसारा पंचायत में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों से जन-संवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदी मिथलेश देवी, सबिला खातून, रीना देवी ने बताया कि किस तरह से जीविका के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हुआ और अब उनका परिवार अच्छी तरह से चल रहा है तथा जीविका दीदीयों ने अपने-अपने अनुभव साझा किया।अब्दुल रऊफ ने बताया कि वे एक व्यापार भी इस अनुदान राशि से स्थापित कर लिए हैं। कबीर अंत्येष्टि के लाभार्थी राधेश्याम पासवान ने बताया कि किस तरह इस राशि उन्होंने अपने स्वर्गीय के पिता का सम्मान जनक अंतिम संस्कार कर सके।बैटरी चालित ट्राई साइकिल के लाभुक शोएब शाह ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि अब उनका गुजर बसर अच्छी तरह से हो रहा है।कार्यक्रम में स्वागत गान जीविका दीदी मिथलेश देवी, निधि कुमारी, गीतांजलि कुमारी, सुनीता देवी और शकीला देवी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र गुप्ता ने बिहार सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण माननीय मुखिया राम जी राम द्वारा प्रस्तुत किया गया,वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारी गण प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी हनुमान नगर एवं हनुमान नगर प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय शामिल थे वहीं जिला पार्षद दिनेश राम, उप मुखिया फैज हसन फैजी, वार्ड सदस्य मो. सज्जाद, मो. शाहिद, मंजू देवी, मिथुन कुमार ठाकुर, राधेश्याम पासवान एवं समिति सदस्य मो. एहसान, सरपंच दिनेश पासवान एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रमेश कुमार शर्मा डिस्टिक इंचार्ज दरभंगा 151128040
