उत्तर प्रदेश बलिया। के सिकंदरपुर से है। जहां गुरुवार को एक स्कूली बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ड्राइवर सहित कुल 9 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। आपको बता दे की मां कस्तूरी देवी महाविद्यालय की छात्राएं शाम को कॉलेज से छूटने के बाद स्कूली बस से अपने-अपने घर जा रही थी। अभी बस नगरा मोड़ पहुंचा ही था। कि बलिया के तरफ से आ रही ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया। बस व ट्रक के आमने-सामने भयंकर भिड़ंत में बस अपने स्थान से पीछे की तरफ लगभग 10 मीटर सड़क के किनारे गढ्ढे में जाकर खड़ी हो गई। वही मौके से ट्रक चालक ने ट्रक को लेकर फरार हो गया जिसको पुलिस ने नवरतनपुर में पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है। जब की बस में सवार सभी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई व चीख पुकार करने लगी।आसपास के लोगों ने सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जिसमें बस चालक सहित तीन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ व्यास ने बताया की घायल छात्राओं को इलाज किया जा रहा है। जिसमें से चालक सहित तीन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया है। बाकी सभी को इलाज के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। अंगद कुमार डिस्टिक इंचार्ज चैनल बलिया 151004169
