बलिया-सिकन्दपुर थाना क्षेत्र के नवानगर और नवरतनपुर के मध्य स्थित मां कस्तूरी देवी महाविद्यालय के बच्चे शाम को स्कूल से छूटने के बाद स्कूली बस से अपने अपने घर जा रहे थे बस अभी नगर मोड़ पहुंची ही थी कि सामने से आ रहा ट्रक कस्तूरी महाविद्यालय के बस में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतना जोरदार था। कि बस पीछे की तरफ 10 मी सड़क के पटरी के किनारे जाकर खड़ी हो गई बस में सवार छात्राएं 18 वर्षीय नेहा वर्मा ,19 वर्षीय सिया वर्मा, 18 वर्षीय रितु वर्मा गोसाईपुर, 19 वर्षीय सविता यादव , 18 वर्षीय खुशी निवासी सिसोटार, 18 वर्षीय रंजन कुमारी काजीपुर, 22 वर्षीय निक्की राय जेठवार थाना पकड़ी, 19 वर्षीय रेशमा सिकंदरपुर व बस चालक सारिका निवासी मलेजी कोथ घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक सारिखा,छात्रा सिया वर्मा,औऱ सविता यादव को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी सभी छात्राओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है। ट्रक चालक नवरतनपुर बाजार में ट्रक खड़ा करके फरार हो गया था।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्ज में ले लिया है।
