वाराणसी। नगर निगम ने लाख दावे किए थे कि लोलार्क कुंड पर सूर्य षष्ठी स्नान पर्व पर लोलार्ककुंड क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी लेकिन नगर निगम के दावे का पोल खोल रहा है अस्सी घाट मार्ग पर जाम सीवर का गंदा पानी। सबसे बड़ी विडंबना यह है की इस सीवर के जमा मल जल के पास ही लोलार्क कुंड में स्नान करने वाली महिला पुरुषों की लाइन लगी हुई है। वहीं बैठकर ही वह अपने स्नान का इंतजार कर रहे हैं। क्या यही है नगर निगम की सफाई व्यवस्था है। जिला प्रशासन की व्यवस्था की हमारे बाहर और देश के कोने-कोने से आए स्नानार्थी सीवर के मल जल पर बैठकर स्नान करने के लिए अपने बड़ी का इंतजार करे। धन्य है नगर निगम समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा की स्नान करने वाले क्या छवि लेकर काशी से जाएंगे। यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यही से प्रधानमंत्री ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था। रविन्द्र गुप्ता डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली वाराणसी 151009219
