वाराणसी। काशी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था हरि बोल सेवा समिति एवं श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रासलीला के चौथे दिन बुधवार को भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोपियों के साथ महारास का मंचन किया गया। महारास प्रसंग में वृन्दावन में गोपियों के मन मन्दिर में बसे भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम को दर्शाया गया। प्रसंग में शरद पूर्णिमा की वह मनोहर रात्रि के समय जब चंद्रमा अपने पूर्णता में निकले थे और वनों में सुंदर पुष्पों की सुगंध लहरा रही थी। गोपियाँ अपने काम में व्यस्त थी कि अचानक से कान्हा ने यमुना किनारे मधुर ध्वनि में बंसी बजानी शुरू कर दिया। कान्हा की बंसी की मधुर ध्वनि गोपियों के कानों तक पहुंची तो सभी की धड़कने मानों थम सी गयी। उस समय सभी बेसुध हो गयी तथा अपने सभी काम छोड़कर उस धुन की दिशा में भागने लगती है। राधा जी श्री कृष्ण के पास जाती है और सभी गोपियाँ उनके चारो ओर खड़ी होकर अपने कान्हा को निहारने लगती है। जब कान्हा ने अपने चारों और देखा तो उन्हें सभी गोपियों की आँखों में उनके प्रति प्रेम दिखाई दी। वे सभी उन्हें पाना चाहती थी व उनके साथ नृत्य करना चाहती थी। कान्हा ने सभी गोपियों की इच्छा पूर्ण करते हुए माया के प्रभाव से गोपियों की संख्या के जितने कान्हा का निर्माण किया। सभी गोपियाँ अपने कान्हा को पाकर भावविभोर हो उठी। उसके बाद महारास लीला का आरंभ हुआ जिसमें सभी गोपियाँ कान्हा संग मुरली की धुन पर नृत्य करती है तथा उनके प्रेम में डूब जाती है।
रासलीला का निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत ब्रज विभूति रसाचार्य स्वामी श्री फतेह कृष्ण शर्मा रसराज जी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर रासलीला के संयोजन से जुड़े अमर कुमार रस्तोगी (महामंत्री, हरि बोल सेवा समिति), श्रीमोहन जी अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’ (अध्यक्ष, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान), कृष्ण शरण अग्रवाल (संयोजक), अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प संस्था), संतोष जी (कर्णघंटा), सचिन अग्रवाल आढ़त वाले, समित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मोहनचंद्र (सिल्क वाल), आलोक शाह, राजकिशोर अग्रवाल, अनिल बंसल, गिरधर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल लायंस, पवन अग्रवाल चैतन्य श्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। रविन्द्र गुप्ता डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली वाराणसी 151009219
