वाराणसी। नदेसर स्थित इमलाक कालोनी में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यालय में 20 सितम्बर बुधवार कों पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान शैलेन्द्र पाण्डेय जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान काशी ने बताया की स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देश भर में स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में 22 सितम्बर 2023 शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश कुमार स्वावलंबी भारत अभियान काशी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये काशी आ रहे है इस पूरे अभियान का उद्देश्य भारत को बीपीएल मुक्त बनाना और 100% रोजगार युक्त करना है।
इसी क्रम में 22 सितम्बर 2023 को काशी में क्रमशः तीन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें पहले युवा व छात्रों दूसरा संगठन के पदाधिकारियों के साथ व तीसरा काशी प्रान्त के प्रमुख उद्यमियों के साथ होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में आपकी महती भूमिका होती है हम संगठन के लोग अभियान चलाते है पर उसे आन्दोलन का रूप आप की लेखनी व सहयोग ही प्रदान करते हैं। पत्रकार वार्ता में शैलेन्द्र पाण्डेय, सतेन्द्र कुमार सिंह, कविता मालवीय सहित इत्यादि लोग शामिल रहे। रविन्द्र गुप्ता डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली वाराणसी 151009219
