उत्तराखंड सितारगंज। जिलाधिकारी ने सितारगंज में तहसील दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इनमें अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। पेंशन की गुहार लगाने पर डीएम ने तत्काल पेंशन स्वीकृत की। दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन, सड़क, बिजली, अतिक्रमण, जमीन के विवाद, पीएम आवास योजना में आवास आदि करीब 69 शिकायतें दर्ज हुईं। मंगलवार को नगर के महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। डीएम ने कहा कि जन समस्याओं का व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर समाधान करें। फील्ड कर्मचारी अपनी कार्य संस्कृति और व्यवहार से जनता में और अधिक विश्वास पैदा करें। ताकि फरियादी निचले स्तर की समस्याएं लेकर उच्चाधिकारियों के पास न पहुंचे।
तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है, उनको संबंधित विभागों को हस्तगत किया जा रहा है। इनका समयबद्धता एवं प्राथमिकता से निस्तारण हो । ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने विडोरा में आंगनबाड़ी केन्द्र की मरम्मत और निर्माण कराने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिडौरा के कक्षों की मरम्मत तथा सौंदर्यीकरण और पशु चिकित्सालय की मांग की। डीएम ने आंगनबाड़ी की मरम्मत को दो लाख तक के इस्टीमेंट शीघ्र भेजने, विद्यालय के जर्जर कक्ष की मरम्मत के / लिए आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवीओ को पशु चिकित्सालय के लिए भूमि प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। राजेश कुमार ने नन्दा - गौरा योजनान्तर्गत खाते में सुधार के बावजूद धनराशि प्राप्त न होने की शिकायत की। इस पर डीएम ने बाल विकास विभाग को बैंक से समन्वय कर धनराशि ट्रांसफर कराने के निर्देश दिए। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804
