यूपी औरैया। बिधूना लोहियानगर क्षेत्र निवासी वरिष्ठ समाजसेवी रघुवीर सिंह सेंगर ताऊ जी उम्र 85 वर्ष को दिल का दौरा पड़ने पर ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। जिनका निधन हो गया है, श्री रघुवीर सिंह सेंगर ताऊ जी सेना में मेजर के पद पर रहते हुए देश के कोने-कोने में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं दी है, सेवानिवृत होने पर ताऊ जी ने अपनी समाजसेवा जारी रखी, ताऊ जी के नाम से विख्यात समाजसेवी का समाज मे हर वर्ग के लोग सम्मान करते थे, एवं नगर बिधूना में बच्चो, युवाओं में ताऊ जी काफी प्रिय थे, पूर्व मेजर श्री रघुबीर सिंह सेंगर ताऊ जी का पार्थिव शरीर बिधूना कोतवाली क्षेत्र पैतृक ग्राम पूर्वा कमल सिंह लाया गया जहां पर राजकीय सम्मान के लिये सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर अंतिम सलामी देकर अंतिम बिदाई कर उनका अंतिम दाहा संस्कार किया गया, पूर्व सूबेदार समाजसेवी ताऊ जी के नाम से विख्यात के निधन की सूचना मिलने पर बिधूना में शोक की लहर फैल गई, एवं नगर की जनता ताऊ जी के अन्तिम दर्शन को उमड़ पड़ी। अभिषेक मिश्रा कंट्री इंचार्ज वीकली औरैया 151043902


20230919194155516223687.mp4