यूपी प्रतापगढ़। मंगलवार को गणेश चतुर्थी को विघ्नहर्ता भगवान गणेश घरों और पांडालो में विराजे। श्रद्धालुओं ने धूमधाम और गाजे बाजे के साथ मूर्ति की स्थापना की। गणपत बप्पा मोरया, जय गणेश जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..। के भक्ति गानों की धूम मची रही। भक्तगण नाचते गाते हुए मूर्ति की स्थापना में लगे हुए थे। सिविल लाइंस स्थित मेडिकल कालेज के वरिष्ठ डाक्टर मनोज खत्री के संयोजन में भक्तों ने गणपति की मूर्ति की स्थापना पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके अलावा मालगोदाम, रेलवे कालोनी, बाबागंज, श्याम बिहारी गली समेत कई जगहों पर मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम दिन भर चला। विशाल रावत फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ 151019049
