प्रयागराज खीरी। रामबूट हाउस रुक्मणी डिस्ट्रीब्यूटर शंकरगढ़ के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति गेस्ट हाउस में भव्य रिटेलर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के रिटेल दुकानदारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रिटेल दुकानदारों के लिए कोलंबस, लखानी, विंप्रो, रूपानी,वी के सी, हिटवे,कज़ाशी कंपनियों के द्वारा आकर्षक उपहार की व्यवस्था की गयी थी। रिटेलर मीट में नास्ते खाने, मनोरंजन के साथ साथ लकी ड्रा का भी प्रोग्राम हुआ। जिसमें राम बूट हॉउस द्वारा आयोजित रीटेलर मीट में 41 लकी दुकानदारों को उपहार मिले। जिसमें *LED TV 32 INCH* धर्मराज शू हॉउस सरैया,मानिकपुर *वाशिंग मशीन* चांद शू हॉउस कौंधियारा *ओवन* राकेश बूट हाउस लाल गाँव *इंडक्शन चूल्हा* सुमित बूट हाउस मनगवां, राहुल बूट हाउस अतरैला *गैस चूल्हा* न्यू फैशन शू गंगेव, देलही फुटवियर मनगवां आदि ने उपहार पा कर राम बूट हाउस का धन्यवाद किया।रिटेलर मीट के आयोजक और शूज कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा बतलाया गया कि आप लोग के सहयोग से हर वर्ष ये मीट का आयोजन होता रहेगा। संदीप कुमार चौरसिया रिपोर्टिंग इंचार्ज खीरी 151112995

20230919170013000241223.mp4
20230919170027188344582.mp4